About Us



About Alumni Association

तत्कालिन मध्यप्रदेश में आर्थिक और सामाजिक रूप से शोषित, वंचित एवं पिछड़े समुदाय की स्थिति को देखते हुए परम श्रेद्धय स्वामी आत्मानंद जी ने इस समुदाय के उत्थान की कार्य योजना प्रस्तुत किया। इसी राह पर चलते हुए स्वामी आत्मानंद जी के अनुज श्री ओम प्रकाश वर्मा सर ने मध्यप्रदेश सरकार से रायपुर शहर में एक आवाशीय विद्यालय की स्थापना के लिए स्वीकृति प्राप्त की। इसके पश्चात् वित्तीय वर्ष 1994-1995 में कक्षा पहली और कक्षा- छठवी की पढ़ाई प्रारंभ हुई तब से यह विद्यालय शिक्षा खेलकूद और कला के क्षेत्र में उत्कृष्ठ योगदान दिया है और सतरूप से दे रहा है।

वर्तमान में उक्त शिक्षन संस्थान से वर्ष 2000-2001 से वर्ष 2024-25 के मध्य लगभग 1000 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करके बाहर आ चुके है जो शासकीय सेवक, नीजी क्षेत्र के सेवक, कृषक, व्यवसायी और राजनीति इत्यादि विभिन्न क्षेत्रों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है। टेक्नोलॉजी के इस समय में भी परिवार रूपी इस संस्थान से पढ़कर निकले सभी पूर्ण छात्रों का आपसी मेल-मिलाप और जान-पहचान संभव नही हो पाता था। जिसको देखते हुए पूर्व छात्रों द्वारा एक वेबसाइट का निर्माण करवाया गया है जिसका उद्देश्य है सभी पूर्व छात्रों में आपसी ताल-मेल, सहयोग व संचार स्थापित करना और मानव जीवन में समय-समय पर आने वाली छोटी-छोटी कठिनाईयों को आपसी समन्वय एवं क्षमतानुसार सहयोग के माध्यम से निराकरण किया जा सके, इस हेतु सादगीपूर्ण माहौल बनाना है। इसके निर्माण में सभी पूर्व छात्रों के स्वाभिमान, उनके व्यक्तिगत जिंदगी और उनकी निजी हितों को ध्यान में रखा गया है। इस संगठन का संचालन प्रत्येक तीन-तीन वर्षो के लिए वरिष्ठ और तुरंत बाद के कनिष्ठ ग्रुप के पूर्व छात्रों द्वारा किया जाएगा जो इस प्रकार होगा (1) प्रथम - द्वितीय (2) द्वितीय - तृतीय (3) तृतीय - चतुर्थ .......।

चूंकि जीवन में कुछ कार्यो हेतु प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से अर्थ की आवश्यकता होती है। वेबसाइट के संचालन में भी कुछ राशि की आवश्यकता होगी, अतः इसमें पंजीयन हेतु एक निश्चित राशि का शुल्क लिया जावेगा। इसके अतिरिक्त लोग अपनी जिंदगी के किसी खास अवसर जैसे अपने एवं अपनों के जन्मदिन, शादि के सालगिरह या किसी के स्मरण इत्यादि पर 200.00 या 300.00 रूपयें की राशि दिये गये क्यू.आर. कोड के माध्यम से दान कर सकते है। इससे प्राप्त राशि का उपयोग जरूयतमंद एवं संघर्षरत छात्रों के लिए किया जाएगा।

इस वेबसाई में अभद्र, अनैतिक जो नियम के विरूद्ध हो तथा किसी की निजता, सामाजिक, आर्थिक, धार्मिक और राजनैतिक अधिकारों का हनन करता हो ऐसे कॉमेंटस फोटोग्राफ्स या विडियोस को अपलोड करना पूर्णतः प्रतिबंधित होगा। आशा करता हुं कि आप सभी अपनी सही जानकारी प्रविष्ट करके इसके माध्यम से आपस में जुड़ने का आनंद लेंगे।

धन्यवाद।

image
image

About Vivekanand Vidyapeeth

Vivekanand Vidyapeeth, Raipur, established in the financial year 1994-1995, is a residential educational institution envisioned to uplift economically and socially marginalized communities. Inspired by the ideals of Swami Atmanand Ji and supported by his brother Shri Om Prakash Verma, this institution was founded with the approval of the Government of Madhya Pradesh to provide quality education and foster holistic development.

Starting with primary (Class I) and middle school (Class VI) education, the institution has grown significantly, contributing to excellence in academics, sports, and arts. Over the years, nearly 1,000 students have graduated, emerging as government servants, private sector professionals, entrepreneurs, farmers, and leaders in various fields, reflecting the institution's legacy of nurturing talent and character.

Committed to the vision of inclusive growth and mutual cooperation, Vivekanand Vidyapeeth's alumni have come together to establish a platform for fostering communication, collaboration, and support among former students. This initiative aims to address challenges faced by individuals and extend help to students in need, ensuring the ethos of collective progress continues.